एक India Mobile Congress (IMC) के मेगा इवेंट में Reliance Jio ने अपना पहला JioBook Laptop को launch किया था। जिसकी first delivery government sectors में हुई थी लेकिन finally अब JioBook Laptop Buy करने के लिए सभी की लिए available है |
यदि आपका budget सिमित है या कम budget में Best Laptop Under Rs 16000 को search कर रहे है तो आपके लिए Reliance Jio इसका समाधान लेकर आया है। JioBook Laptop सभी middle class को मद्दे नजर रख कर built किया गया है | सिमित budget वालो के लिए एक खुशखबरी से कम नहीं |
Read | Looking for the Best Laptop Under Rs 30000 In 2022
Reliance JioBook Laptop Price
JioBook Laptop की शुरुआती कीमत 15,799 रुपये है, जो इसकी MRP price से कम है । इसकी कीमत कम होने की वजह है की ये पूरी तरह India में ही manufacture हुआ है इसलिए ये सभी local languages को support करने में सक्षम है| यह Laptop Reliance Digital store के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Availability of JioBook Laptop
JioBook एक बेहद सस्ता लैपटॉप है जो Make in India के तहत India में ही manufacture और assemble किया गया है | इसको मुकेश अंबानी ने एक इवेंट में 20 October को launch किया था और जिसकी Pre-Booking October महीने के first weak से ही शुरू होगयी थी | Customer अभी केवल Reliance Digital store से ही इसको online Buy कर सकते है अभी ये laptop Online Marketplace जैसे platform -Amazon ,Flipkart पर Available नहीं है |
Reliance company का कहना है की कुछ ही समय बाद Jio Book online buy करने के लिए सभी online stores में उपलभ होगा |
Note – This product is currently out of stock – In Reliance Digital Store
JioBook Laptop Specifications
JioBook को browsing और education के purpose के लिए बनाया गया है जिन क्युकि students ही है ज्यदातर जिनका budget सिमित होता है उनके सभी उद्देश्यों को ये laptop पूरा करता है। JioBook में 11.6-inch HD display दिया गया है। इसमें video calls के लिए इसमें broad bezels दिए गए हैं और front camera 2-megapixel का दिया गया है। JioBook में Qualcomm Snapdragon 665 processor के साथ Adreno 610 GPU दिया गया है जो इसी एक fast laptop की category में ले जाता है |
लेकिन इसमें 2GB RAM दी गयी है जिसका मतलब ये multi-tasking के लिए नहीं बनाया गया है इन कार्यो में ये slow process जेसी problem face करवा सकता है । इसमें 32GB eMMC (embedded MultiMediaCard) storage दी गई है, जिसको 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप lag-free ऑपरेशन करने के लिए JioOS के साथ डिज़ाइन किया गया है जो लैपटॉप को एक अच्छी strength देने का कार्य करता है | इसके अतिरिक्त JioStore से किसी भी third-party programme को लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है ।
Read | Airtel 5G Plus Services -Airtel 5G Tariff और Supported Device Details
JioBook Laptop में 5000mAh की battery है जो 8 hours stand by तक चल सकती है। इसके अतिरिक्त, connective के लिए इसमें A 3.5mm audio connector, Bluetooth 5.0, HDMI Mini, Wi-Fi जैसे सभी features उपलब्द है । इसमें एक extra feature add किया है जो इस Budget Laptop के segment में देखने को नहीं मिलता है इसमें Jio SIM card in-build किया गया है जो Jio 4G LTE Network को support करता है ।